Posts

Showing posts from May, 2020

कोरोना वायरस - दो बड़ी गलतियां जिन्होंने बदल दी भारत की तस्वीर -

कोरोना वायरस - दो बड़ी गलतियां जिन्होंने बदल दी भारत की तस्वीर - कोरोना पर सामने आ रहे व्यंगचित्रो अथवा कोट्स की बात करे तो एक ऐसा कोट विशेष रूप से उल्लेखनीय हो जाता है जो कोरोना के कारण प्रतिदिन बदल रही भारत की तस्वीर की पूरी दास्ताँ बयां कर देता है | ये कोट है " खता पासपोर्ट की थी ,सजा राशनकार्ड को मिली " ,बेशक  भारत सरकार कोरोना के विरुद्ध अपनी लड़ाई को सफल बताते हुए अपनी पीठ थपथपाये ,समर्थक  अपने नेता और सरकार का गुणगान करे और पत्रकारिता को मिशन के स्थान पर केवल व्यापार बना देना वाला इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया सरकार को आईना दिखाने के स्थान पर सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया गया आईना ही 136 करोड़ भारतीयों के सामने रखे लेकिन इससे वो सब कुछ बदल जाने वाला नहीं जो घटित हो चुका है | वर्तमान भारत का  इतिहास जब भी लिखा जाएगा उसमे भारत सरकार की उन दो बड़ी गलतियों का जिक्र अवश्य होगा जिन्होंने पूरे भारत की तस्वीर को बदल दिया |  ये तो रेकार्डेड है कि  भारत में कोरोना का पहला मामला केरल में 30 जनवरी 2020 को वूहान यूनिवर्सिटी स...